पीलीभीत, अप्रैल 27 -- बिलसंडा, संवाददाता। करनपुर चक्र गांव के युवक संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। विषाक्त खाने के शक में एम्बुलेंस से शुक्रवार को बिलसंडा सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बिलसंडा के करनपुर चक्र गांव निवासी रामनिवास (35) पुत्र धर्मपाल को शुक्रवार दोपहर के वक्त एंबुलेंस ने सीएचसी बिलसंडा में जहर खाने के बाद भर्ती कराया। सीएचसी में इलाज किया गया लेकिन हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। एसओ सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की स्थिति क्लीयर हो जाएगी...