झांसी, जनवरी 14 -- शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। गांव लड़ावरा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग काम पर जाने की कहकर ले गए थे। बाद में दरवाजे पर छोड़कर भाग गए। उन्हें संदेह जाहिर किया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव लड़ावरा निवासी प्रतिपाल राजपूत (40) बेटा फूल सिंह राजपूत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बीते रोज गांव का ही एक व्यक्ति उसे काम के लिए ले गया था। फिर देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। जब घरवालों ने दरवाजा खोलकर देखा तो प्रतिपाल बेहोशी हालत में पड़ा था। जिससे परिजन घबरा गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई मानवेन्द्र न...