मैनपुरी, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के ग्राम गढ़िया जैतपुर में मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव लटकता मिला। युवक सकुल्लापुर में अपनी मौसी के घर पर रह रहा था। युवक के शव की पहचान युवक के मौसा अजय कुमार ने करन के रूप में की। जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के ग्राम बेजुआ निवासी 18 वर्षीय करन पुत्र देवेंद्र जो मुंबई में हलवाई कारीगर का काम करता था। मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव ग्राम गढ़िया जैतपुर में लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक करन के मौसा ने बताया कि करन का फोन आया था कि वह काम छोड़कर आ रहा है। करन के माता पिता की मौत हो चुकी है। करन की हत्या हुई है या फिर आत्महत्या की है। यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मौत का सही...