पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- जहानाबाद। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर चार लोगों पर पूर्व में मुकदमा दर्ज कराने और उसके बाद लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मुडसैना बक्श निवासी मिसर यार खां ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र मुजीब खां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ समय पूर्व गांव के ही दो लोगों ने कुछ अन्य लोगों की मदद से उसके पुत्र पर मारपीट और छेड़छाड़ का झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि इसके बाद सभी लोग डराकर रंगदारी की मांग करने लगे।जिस कारण उसका पुत्र मानसिक तनाव में रहने लगा था। 12 दिसंबर को भी शाम करीब चार बजे बसतप...