मैनपुरी, फरवरी 16 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला धतु में शराब के अत्यधिक सेवन से अधेड़ की तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला धतु निवासी 45 वर्षीय सतीश पुत्र श्रीराम अत्यधिक शराब पीने का आदी था। शराब पीने के चलते उसकी पत्नी से झगड़ा रहता था। इसलिए उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह और शराब पीने लगा। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने बताया कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बा...