मऊ, जनवरी 28 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी क्षेत्र के बड़ागांव में मंगलवार की देर शाम को एक 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। उधर घटना के बाबत मृतक की पत्नी ने परिजनों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता के साथ जांच में जुटी है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव निवासी 40 वर्षीय चंद्रप्रकाश यादव उर्फ पिंटू की शादी वर्ष 2013 में प्रियंका यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों की तीन बेटियां 11 वर्षीय पायल, 10 वर्षीय रुही और 8 वर्षीय काव्या है। थाने में तहरीर देकर पत्नी ने आरोप लगाया है कि बेटियों के होने के कारण ससुराल के लोग ताना मारते थे। आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार को ससुराल वालों ने उसे पति की हार्ट अटैक से मौत की सू...