सोनभद्र, सितम्बर 29 -- कोन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रछ के टोला झिरगाडंडी में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर भूत-प्रेत करने का आरोप लगाया और शव को पड़ोसी के घर ले जाकर रख दिया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रछ के टोला झिरगाडंडी निवासी 35 वर्षीय सतेंद्र जायसवाल पुत्र कामेश्वर जायसवाल कुछ माह पूर्व से बीमार चल रहे थे। शनिवार को सतेंद्र की मौत हो गई। परिजनों ने पड़ोसी पर भूतप्रेत करने का आरोप लगाया और शव पड़ोसी के घर रख दाह संस्कार से इंकार कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पड़ोसी परिवार ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने संबंधित पड़ोसी को पूछताछ ...