अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के मंजूरगढ़ी के पास मंगलवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थि्तियों में मौत हो गई। वह घर से दोस्त के साथ घूमने निकला था। परिजनों ने दोस्त पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जवां थाना क्षेत्र के गांव हेवतपुर निवासी शेखर (35) पुत्र पप्पू सिंह मजदूरी करता था। परिवार में दो बच्चे व पत्नी है। परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम वह गांव के ही दोस्त के साथ स्कूटी लेकर घूमने निकला था। इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। बुधवार की सुबह मंजूरगढ़ी के पास सड़क किनारे शव पड़ा मिला। यह देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिजनों ने शव की शिनाख्त शेखर के रूप में कर ली। परिजनों ने दोस्त पर ही हत्या कर श...