हापुड़, जून 27 -- थाना क्षेत्र के गांव नवादा में बृहस्पतिवार की शाम को एक युवक का शव खेत में स्थित ट्यूबवेल की हौज में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी रतन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सुमित के रूप में हुई है, जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम को सुमित रोज की तरह खेत की ओर गया था, लेकिन दोपहर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत की ट्यूबवेल की हौज में उसका शव पड़ा मिला। युवक की मौत की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। परिजनों को जैसे ही सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों...