प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज। दारागंज के एक युवक का शव संदिग्ध हालात में गंगा में उतराता मिला। वह बीते शुक्रवार की दोपहर घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकला था। जहां युवक का शव बरामद हुआ उससे कुछ ही दूर से उसके कपड़े, बैग और बाइक भी मिले हैं। बक्शी खुर्द दारागंज निवासी फूलचंद्र बिंद का 32 वर्षीय बेटा शिवम बिंद एक निजी फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। उसका शव शनिवार को नागवासुकी मंदिर के पीछे पानी में उतराता मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शरीर पर सिर्फ अंडरवियर और बनियान था। कुछ ही दूर पर उसकी बाइक, बैग और कपड़े पड़े थे। तलाशी में मिले कागजात से शव की शिनाख्त हुई। घरवालों को सूचना दी गई तो रोते बिलखते पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवम की मौत कैसे हुई इसे लेकर संशय बना है।

हि...