पीलीभीत, जून 16 -- बरखेड़ा,संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मामूली विवाद में 18 वर्षीय युवक की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया है। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार अभी मामले की तहरीर नहीं दी गई है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव अलखनाथ गौटिया निवासी हरदेई ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनके पुत्र 18 वर्षीय रोहित को गांव के सात लोगों ने मामूली विवाद पर जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। दूसरा पुत्र बचाने गया, तो आरोपियों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की। ग्रामीणों ने पुत्र को बमु्श्किल बचाया था। इसके बाद मामला शांत हो गया। शनिवार शाम को रोहित खेत पर चारा लेने गया था। वहां आरोपियों ने फिर मारपीट और उसकी हत्या कर दी। जब काफी देर तक रोहित घ...