पीलीभीत, जुलाई 15 -- थाना सुनगढ़ृी क्षेत्र के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी शिवानी शुक्ला ने बताया कि उसके पति प्रदीप शुक्ला 35 पुत्र स्वर्गीय राधे श्याम शुक्ला की 13 जुलाई को संजू शुक्ला, सुमित शुक्ला और रूचि शुक्ला ने मिलकर पिटाई की थी। जिसमें वह घायल हो गए थे। प्रदीप शुक्ला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पानी में जहर मिलाकर देने का भी आरोप लगाया है। प्रदीप की मौत की सूचना पुलिस को मिली तो सुनगढ़ी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना है कि पुलिस न तो उनका मुकदमा दर्ज कर रही है और न ही आरोपी को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर देर रात परिजन मोहल्लेवासियों क...