लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- मोहम्मदी/मगदापुर। गांव कंधरापुर में एक किसान अपने नदी किनारे खेत की रखवाली करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में नदी के गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। देर शाम घर वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश किया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गोताखोर टीम ने शव बरामद कर लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कंधरापुर निवासी राकेश ने बताया उसके पिता 45 वर्षीय बंशीधर सोमवार की शाम 6 बजे नदी किनारे अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहे थे। अचानक नदी के गहरे पानी में गिर जाने से डूब गए। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खेतों पर तलाश शुरू की जिसकी जानकारी अमीन नगर चौकी पुलिस को दी थी। सूचना पर पुलिस गोताखोर टीम के साथ मौके वारदात पर पहुंचकर नदी में सर्च अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद पानी स...