मिर्जापुर, नवम्बर 28 -- मिर्जापुर। संवाददाता चील्ह थाना क्षेत्र के चेकसारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृत युवक का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में युवक ने आत्महत्या करने की बात कही है। बल्लीपरवा गांव निवासी 25 वर्षीय हर्ष सिंह पुत्र अनिल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में घर से दो किमी दूर चेकसारी गांव के सीवान में एक पोखरा के पास शव मिला। बताया जा रहा हैकि चेकसारी गांव निवासी लल्लन यादव का ट्यूबवेल पोखरा के पास है। रात आठ बजे वे ट्यूबवेल चालू कर शौच के लिए पोखरी की ओर जा रहे थे। तभी पोखरा के भीटे पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। युवक की कनपटी पर गोली लगी थी। घटना की सूचना लल्लन यादव ने पुलिस क...