बस्ती, नवम्बर 12 -- बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के बर्दिया कुंवर गांव में बुधवार को एक 32 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही दुबौलिया पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बर्दिया कुंवर निवासी दिलीप कुमार (32) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिलीप का शव घर की छत में लगे कुंडे से रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों के अनुसार, दिलीप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। करीब तीन माह पहले उसकी पत्नी किसी के साथ पांच वर्षीय बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। घर पर दिलीप अपने आठ वर्षीय बेटे के साथ रहता था। दिलीप की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस मामले की जां...