सोनभद्र, जून 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र ब्रह्मनगर में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव कमरे में पंखे में गमछा के सहारे लटकता हुआ मिला। युवक घर में अकेले था जबकि परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने केलिए गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ करते हुए मामले की जांच में जुट गई है। ब्रह्मनगर वार्ड नंबर 19 गाली नंबर चार निवासी 20 वर्षीय शाहिद खान पुत्र अकील बाबू खान का शव उसके कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटक रहा था। परिजन मिर्जापुर स्थित रिश्तेदारी में कुछ दिन पूर्व शादी में शामिल होने के लिए गए थे। शाहिद भी गया था, लेकिन वह गुरुवार को लौट आया था। घर आने के बाद भी वह दिखाई नहीं दे रहा था। आशंका के बाद चाचा और आसपास के लोगों ने उसके पिता से बात की और उसके घर जाकर देखा...