सोनभद्र, जुलाई 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुआर गांव के बढ़ौना टोला निवासी एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उसके घर में बड़ेर में केबिल तार के सहारे लटकता हुआ मिला। गुरुवार की सुबह जब पत्नी की नींद खुली तो शव लटकता देखकर चिल्लाने लगी। जानकारी के बाद आसपस के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। बढ़ौना टोला निवासी 30 वर्षीय रामचंद्र पुत्र रंगलाल, कंडाकोट पहाड़ी के पास खेत पर घर बनाकर रहता था। करीब छह माह पहले वह गुजरात कमाने के लिए गया था, जहां से दस दिन पूर्व ही वह घर आया था। बुधवार की रात भोजन करने के बाद वह एक ही कमरे में अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ सोने चला गया। इस बीच गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे जब पत्नी की नींद खुली तो युवक बड़ेर में ...