रामपुर, मई 20 -- टांडा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। होमगार्ड की बेटी ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। टांडा थाना क्षेत्र के दढ़ियाल चौकी के गांव महमूदपुर पीपली नायक के कस्बा निवासी उमेश सिंह 62 वर्ष होमगार्ड विभाग में कार्य करते थे। अब काफी समय से वह अपने घर पर ही परिवार से साथ रह रहे थे। सोमवार को उमेश सिंह की मौत हो गई। मृतक के एक बेटा और दो बेटी है। सूचना पर पहुंची मृतक की बड़ी बेटी हेमलता ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की बड़ी बेटी हेमलता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी भाभी सहित उसका एक भाई और दो बहनों ने माता-पिता के साथ झगड़ा किया। उसके बाद...