जौनपुर, मई 11 -- सुइथाकला। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के मामले में शनिवार को परिजनों ने ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के अशोकपुर खुर्द निवासी दीपक कुमार पत्नी सपना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। शव फंदे पर लटकते हुए पाया गया था। एक साल पहले शादी हुई थी। मृतका के पिता सुभाष निवासी अल्लीपुर कांपा थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर ने शनिवार को सरपतहां थाने पर तहरीर दिया कि बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। बेटी को गला दबाकर मारा गया फिर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। पुलिस ने छह लोगो के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। 15 लोगों का किया चालान गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के कई गांवों में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की...