मुजफ्फर नगर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर संचालक लापता हो गया। उसके दुकान पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी पंकज वर्मा का महावीर चौक पर मेडिकल स्टोर है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार का मेडिकल स्टोर संचालक सुबह के समय अपनी दुकान पर पहुंचा और बाइक व मोबाइल मेडिकल स्टोर पर छोड़ दिया। उसने पड़ोसी को बताया कि वह बहादराबाद में अपने बीमार बहनोई को देखने के लिए जा रहा है। उसके बाद वह लापता हो गया। उसने अपनी डायरी में सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें एक व्यक्ति से परेशान होने की बात लिखी है। सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। सुसाइड नोट में किसी व्यक्ति का नाम नही...