देवरिया, फरवरी 15 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के उसरहा गांव के एक मूकबधिर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजन उसे सीएचसी सलेमपुर लाएं, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर इसकी सूचना मेमो भेज कोतवाली पुलिस को दे दी। पुलिस ने गूंगा की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के उसरहा गांव के रहने वाले लालू यादव (32) पुत्र राम छबीला यादव कान से बहरे व गूंगे थे। इनकी शनिवार को सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजन उन्हें सीएचसी सलेमपुर लाएं, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंच कर युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस घटना को लेकर मृतक के घर कोतवाली के एसआई इजहार खान, नितिन साहू अपने टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और पूरी घ...