गढ़वा, दिसम्बर 29 -- चिनिया, प्रतिनिधि। सिगसिगा कला गांव में सोमवार को 55 वर्षीय व्यक्ति प्रसाद यादव शव बरामद किया गया। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को वह गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर काम करने के बाद शाम करीब 8 बजे घर लौटते हुए देखे गए थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। रात करीब 10 बजे परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो उसकी लाश सड़क से लगभग 7 फीट नीचे मिली। शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रसाद यादव की हत्या कर शव को सड़क से नीचे फेंक दिया गया है। घटनास्थल पर मृतक के नाक से खून निकलने की बात भी सामने आई है। इधर थाना प्रभा...