बलरामपुर, जून 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र के बलरामपुर चीनी मिल स्थित केमिकल डिवीजन गेट के सामने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। दुर्गंध उठने के बाद पत्नी समेत परिजन भी पहुंचे। ससुर ने बहू, उसके पिता समेत अन्य रिश्तेदारों पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। कहा है कि हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर दिया गया था, जिसकी जानकारी लोगों दुर्गंध फैलने के बाद हुई। वहीं दूसरी ओर पत्नी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। जबकि पत्नी ने ही डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाया था। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं। कोतवाली नगर के विशुनीपुर निवासी नरेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि उनके ...