लखीमपुरखीरी, जून 1 -- कोतवाली क्षेत्र के बिजौरिया गांव के मजरा टापरपुरवा में संदिग्ध हालात में एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की मां ने कुछ लोगों को नामजद कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। टापरपुरवा निवासी 35 वर्षीय परमजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह 29 मई को अपने घर से कुछ आम लेकर निकला था। लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। शनिवार की दोपहर दो बजे परमजीत संदिग्ध हालात में गन्ने के पास पड़ा मिला और उसके कमर के नीचे का हिस्सा जला हुआ था। परिजन उसे लेकर अस्पताल गए लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी अपने पुलिस बल टीम के साथ पहुंचे। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। ...