रामपुर, फरवरी 24 -- संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर गांव निवासी बाबू अली निजी व्यवसाय से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। रविवार को अचानक उनके तीन माह के मासूम पुत्र का स्वास्थ्य खराब हो गया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में मासूम को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए। बताया जाता है कि यहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के मासूम का शव घर ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मासूम को चार दिन पूर्व तेज बुखार आया था। उसका इलाज अलग-अलग चिकित्सकों से करवाया गया था। लेकिन, मासूम का बुखार नहीं उतर पाया। फिलहाल मासूम की अ...