आगरा, जनवरी 25 -- थाना डौकी क्षेत्र के गांव नगला भोला में रविवार सुबह महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगला भोला निवासी नेमा देवी (30) पत्नी राम अवतार ने रविवार सुबह सात बजे कमरे में पंखे के हुक में साड़ी का फंदा बनाकर संदिग्ध परिस्थितियों में लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर थाना डौकी पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...