झांसी, जनवरी 31 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के गांव वीरा में महिला ने जहर खाकर जान दे दी। संदिग्ध परिस्थितियों में वह बंद कमरे में पड़ी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मायके वालों ने ससुरालियों पर जहर खिलाकर बेटी को मार डालने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव पलरा निवासी पूजा कुशवाहा की शादी साल 2018 में वीरा के रहने वाले चंद्रप्रकाश कुशवाहा के साथ हुई थी। बीती रात वह ससुराल में थी। तभी कुछ बातचीत हुई। इसके बाद परिवार के लोगों अपने कमरे में चले गए। इसके बाद पूजा ने संदिग्ध परिस्थितियों में कोई विषाक्त गटक लिया। काफी देर बाद पूजा की कोई आहट नहीं हुई। परिजनों ने अंदर के कमरे में देखा तो वह बेसुध पड़ी थी। जिससे परिवार के लोग घबरा गए और रोने लगे। जिससे आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ...