प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 12 -- कुंडा, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए। सीएचसी से डॉक्टरों ने रेफर किया लेकिन प्रयागराज ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने को कहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। चित्रकूट के सरधुवां थाना क्षेत्र के बिहरवां गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर दी। उसने अपनी बहन प्रतिमा की शादी 20 वर्ष पहले श्रीकृष्ण भगवान त्रिपाठी निवासी कदमपुर हथिगवां के साथ किया था। 12 अक्तूबर की सुबह उसे जानकारी मिली की उसकी बहन प्रतिमा त्रिपाठी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसकी बहन का शव ससुराल लाया गया, खबर मिलने पर बहन के घर पहुंचा। शैलेन्द्र ने पु...