श्रावस्ती, नवम्बर 7 -- इकौना, संवाददाता। घर में महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। इसे लेकर मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि पीएम में मौत का कारण आने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सौरूपुर निवासी साधना शुक्ला (32) पत्नी रमेश शुक्ला गुरुवार रात अपने कमरे में सो गई थी। रात में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह साधना को कमरे में मृत पाया गया। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पर सीओ इकौना भरत पासवान, इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय व सेमगढ़ा चौकी प्रभारी घनश्याम गुप्ता पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर ...