इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। लवेदी के ग्राम ईकरी में संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की पत्नी की मौत से हड़कंप मच गया। मायके पक्ष ने दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद मायके पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया और एफआईआर दर्ज किए बिना शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। बाद में अधिकारियों के हस्तक्षेप और मुकदमा दर्ज होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। ईकरी निवासी अंकित शर्मा की 25 वर्षीय निधि शर्मा की शादी जनवरी 2025 में हुई थी। अंकित रेलवे में गुजरात के बड़ोदरा में ट्रैकमैन के पद पर तैनात है। निधि की सास ने मायके पक्ष को फोन कर सूचना दी कि उनकी लड़की खत्म हो गई। यह सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो निधि का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। परिजनों न...