हरदोई, अप्रैल 28 -- हरदोई। कोतवाली शहर क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहा निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दहेज के लालच में आए दिन ससुरालीजन प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। कोतवाली शहर क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर निवासी अमोल ने पुत्री महिमा देवी 23 वर्ष की शादी 15 मई 2023 को कोतवाली शहर क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहा निवासी प्रियांशु सिंह के साथ की थी। मृतका की बहन कांछा ने बताया उन्हें रविवार की सुबह मोबाइल से सूचना दी गई कि उनकी बहन के अचानक शुगर व बीपी बढ़ गया है। जिससे हालत खराब हो गई है। इस पर मायके पक्ष के लोग हरदोई शहर पहुंचे तो उन्हें जानकारी मिली की शहर के एक निजी अस्पताल के गेट पर महिमा देवी को छोड़कर ससुराललीजन फरार हो गए हैं। जि...