संभल, मई 23 -- थाना क्षेत्र के ढड़वारा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता की सूचना पर पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ससुराल पक्ष की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, गनूपुरा गांव निवासी रामनिवास की पुत्री सुमन कुमारी (30) की शादी करीब 10 वर्ष पहले इंद्रपाल से हुई थी। दो बच्चों की मां सुमन की मौत बीते बुधवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मायके पक्ष को घटना की सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मध्य रात्रि में दी गई, जिसके बाद वे तुरंत ससुराल पहुंचे। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर चले गए। ससुराल वालों की अनुपस्थिति में मायके पक्ष ने गुन्नौर के सीओ दीपक तिवारी से स...