अलीगढ़, जून 2 -- - पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिक रक्तस्राव से मौत होना पाया गया अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के मुल्लापाड़ा में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि मायके में बात न कराने से नाराज होकर महिला ने जहर खा लिया था। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिक रक्तस्राव से मौत होना पाया गया है। लिवर फट गया था। छाती की पसली भी टूटी थी। बिसरा भी जांच के लिए सुरक्षित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बरला क्षेत्र के गांव खड़ूपुरा निवासी 30 वर्षीय पूजा की शादी 13 साल पहले भुजपुरा मुल्लापाड़ा निवासी सुखवीर से हुई थी। इन पर तीन बेटियां हैं। पति राजमिस्त्री हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले पूजा की भाभी का फोन आया था। उन्होंने पूजा से बात कराने को कहा था। सुखवीर भूल गए और ...