फतेहपुर, मई 1 -- मुरादीपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी कुलदीप यादव की 32 वर्षीय पत्नी सुनीता यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन मृतका को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। जबकि मृतका के चाचा बाबूलाल निवासी अनापुर थाना मलवां ने पुलिस को तहरीर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अंतिम संस्कार को ले जाने से रोक दिया। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण बताया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...