गोंडा, सितम्बर 27 -- नवाबगंज, संवाददाता। कोल्हमपुर चौकी क्षेत्र के रामापुर गांव के राम मिलन वर्मा ने शनिवार को थाने पर तहरीर देकर अपने बहन की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा कर दिए जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार बहन जया की शादी नरायनपुर गांव के रामचंदरपुर मजरे के एक युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी बहन और बहनोई अन्य ससुरालीजनों के साथ दिल्ली के पटेल नगर में किराये के मकान में रहते थे। बीते मंगलवार को मेरे बहनोई ने फोन पर बताया कि तुम्हारी बहन गिर पड़ी है जिससे उसकी हालत काफी नाजुक है। सूचना मिलने पर मैं बुधवार को दिल्ली पंहुचा तो मेरी बहन अस्पताल में आईसीयू में बेहोशी की हालत में भर्ती थी जिसकी गुरुवार - शुक्रवार की रात बारह बजे के आसपास इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका शव उसके ससुराल वाले शनिवार को रामचंदर पुर लेकर आये। था...