बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- कस्बा के मोहल्ला शिवपुरी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।मृतका के परिजनों ने उसके देवर पर प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए हैं। हाथरस के गांव नगला मियां निवासी ऋषिपाल ने बताया कि उसकी भतीजी कविता 25 वर्ष की शादी अजय के साथ हुई थी। गुरुवार की रात कविता की मौत की जानकारी मिली। उसका शव घर में ही संदिग्ध हालत में पाया गया। भाई रवि ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कविश कुमार पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि मृतका के देवर का किसी युवती के साथ प्रेम संबंध था, जिसको लेकर घर में अक्सर तनाव रहता था। परिजनों का ...