रामपुर, अप्रैल 10 -- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई खबर पाकर ससुराल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला क्षेत्र के ग्राम लोहा पट्टी भोलानाथ का है। जहां मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और परिजन हत्या की आशंका को लेकर हंगामा कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक महिला के ग्राम ज्योहरा निवासी परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी 25 वर्षीय पुत्री पूजा भारद्वाज का विवाह तीन वर्ष पूर्व ग्राम लोहा पट्टी भागीरथ निवासी युवक से किया था। शादी के कुछ समय बाद से उनकी बेटी पति के साथ रुद्रपुर में रह रही थी। वहां पर उसका पति सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। बताया कि देर शाम उन्हें उनकी...