बिजनौर, जून 3 -- थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव नाईपुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। मायके वालो ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने पति, ससुर, सास सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को थाना मंडावली क्षेत्र के गांव मुजाहिद पट्टी भागूवाला निवासी सलमान ने हीमपुर दीपा थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी बहन सलमाना की शादी हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव नाईपुरा निवासी वासिफ के साथ हुई थी। आरोप है कि सलमाना के ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपए की मांग करते थे और दहेज को लेकर लगातार उसे प्रताड़ित व मारपीट करते रहते थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने सलमाना को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी। भाई सलमान की तहरीर पर ...