संभल, सितम्बर 20 -- झोलाछाप के खिलाफ तीन दिन पूर्व चलाए अभियान का कोई असर होता नहीं दिख रहा है। झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से एक और महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। मामला बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव कानऊ धामपुर का है। जहां शुक्रवार को 36 वर्षीय महिला रामवती पत्नी कल्लू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मांग पर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन गांव के ही झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि 2 सितंबर को रामवती की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उसे गांव के एक निजी चिकित्सक को दिखाया गया, जिसने इलाज के दौरान एक इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन लगते ही रामवती की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे तत्काल बहजोई के एक निजी अस्पता...