अंबेडकर नगर, मई 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र जैतपुर निधियावा के पाठक का पूरा में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थतियों में रस्सी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां ने थाने में तहरीर देकर दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। अहिरौली थाना क्षेत्र के जैतपुर निधियावा के पाठक का पूरा में नेहा प्रजापति (28) पत्नी विश्वनाथ प्रजापति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में रस्सी के सहारे लटकता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। थोड़ी देर बाद सूचना पर अहिरौली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा...