शामली, अप्रैल 29 -- थाना भवन नगर एक महिला का संदिग्ध परिस्थिति मैं फांसी लगा शव मिला है। घर के पखे से शव लटका मिला। परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भवन नगर के मोहल्ला शाहविलायत में स्थित बेरी बाग निवासी 23 वर्ष खुशी उर्फ खुशबू पुत्री इमामुद्दीन का फांसी लगा शव उसके घर के पखे से लटका मिला। खुशी घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सो रही थी जबकि अन्य परिजन घर के निचली मंजिल पर सो रहे थे प्रातः जब खुशी के भाई दिलदार बहन आरजू ने खुशी को घर जाकर देखा तो खुशी का पंखे से लटका हुआ शव मिला। सब लटका देख भाई ने शोर मचाया तो आस पास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर परिजनों ने खुशी की हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि ...