सोनभद्र, सितम्बर 22 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थनीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजपुर के टोला पुनर्वास में रविवार की शाम एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों से मामले की जानकारी लेते हुए जांच में जुट गई। पुनर्वास टोला निवासी 25 वर्षीय प्रियंका पत्नी आशीष कुमार किसी बात से क्षुब्ध होकर अपने कमरे में पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई। उस समय घर पर कोई नहीं था और बच्चे बाहर खेल रहे थे। किसी काम से रिस्तेदारी की आई ननद घर में गई तो देखी की महिला फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देख ननद शोर मचाने लगी।चीख पुकार सुन आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर घर के अन्य परिजन मौके पर पहुंचकर महिला को फांसी से उतार कर आनन- फानन में रिहंद धनवंतरी चिकित्साल्य...