महाराजगंज, अगस्त 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बरगदवा क्षेत्र के अमहवा व दोगहरा के बीच पुल के पास महाव नाले में शनिवार की सुबह एक शव उतराता हुआ मिला। नाले में भैंस नहलाने गए लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो लोगों ने शव को नाले से बाहर निकाल सूचना पुलिस को दी। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। शव की पहचान सुरेंद्र भारती पुत्र रघुनाथ प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत गनेशपुर (ब) टोला सगरहवा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इमलिहवा निवासी सुरेंद्र भारती (28) शुक्रवार को महाव नाले पर चल रहे मरम्मत काम में गांव के कुछ लोगों के साथ मजदूरी करने गया था। लेकिन सुरेंद्र देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने हर संभव जगह उसका पता किया। शनिवार की सुबह महाव नाले में लोग भैंस नहला रहे थे तभी शव पर पड़ी। मृतक सुरेंद्र...