जौनपुर, मई 30 -- जौनपुर,संवाददाता। सरायख्वाजा थाना परिसर से सटे मुख्य मार्ग के किनारे गुरुवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। उसकी पहचान महराजगंज जिले के बरवत गांव थाना घुघली निवासी त्रिपुरारी मिश्र के रूप में की गई। उसने भगवा रंग का वस्त्र धारण कर रखा था। आसपास के लोगों ने हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका जतायी। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बोलने गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले ली। आस पास के लोगों ने आशंका जतायी कि मृतक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को यहां फेंक दिया गया। हालांकि, मौके पर शव के पास से कोई संघर्ष के चिह्न या खून के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह ...