उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। मछली कारोबारी की संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी से मौत हो गई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। सदर कोतवाली क्षेत्र के कुबेरखेड़ा मजरा पतारी गांव के रहनेवाले 55 वर्षीय कैलाश कश्यप पुत्र स्व. छेदीलाल बाजार में मछली बेचने का काम करते थे। देर रात उनका शव घर के बगल में छोटे भाई राजकुमार के खंडहर स्थित घर की दीवार में लगे खिड़की से गमछा के सहारे फंदे से लटका मिला। घटना के समय घर में अकेले थे। पत्नी सुशीला, छोटी बेटी सोनम के संग एक सप्ताह पहले कानपुर गई थी। घटना की सूचना मिलते ही रात में आ गई। मृतक कैलाश की चार बेटियां व दो बेटे हैं। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटे बृजेश व विशाल बाहर नौकरी करते हैं। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पीएम को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...