मेरठ, दिसम्बर 22 -- मुंडाली। संदिग्ध परिस्थितियों में एक मंदबुद्धि किशोर लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब किशोर का कोई पता नहीं चला तो परिजन चिंतित हो गए जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव मऊखास निवासी कृष्ण कुमार सिंह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। उनके तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़की और एक बेटा कार्तिक उर्फ अमन (15) घर का इकलौता चिराग है। वह जन्म से मानसिक रुप से कमजोर है। रविवार सुबह वह घर से बाहर खेलने के लिए गया था। उसके बाद फिर घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी सभी जगह तलाश की लेकिन शाम तक कोई अता पता नहीं चला। इसके बाद परिजन चिंतित हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। परिजनों ने तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज सुमित उपा...