रामपुर, अप्रैल 18 -- संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही बैंक में रखें पैसे तक आग नहीं पहुंच सकी। आग लगने से बैंक में रखे कागज और इक्विपमेंट जल कर खाक हो गया। घटना गुरुवार की सुबह क्षेत्र के ग्राम राठौंडा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है। जहां अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। बैंक के अंदर से धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने बैंक में लगी आग पर काबू पाने के लिए गेट पर लगा ताला खोला तो अंदर धुआं की वजह से अंदर घुसने में दिक्कत का सामना करना जिसपर उन्होंने दीवार तोड़ कर धुएं को बाहर निकाला और आग को बुझाया। लगभग डेढ़ घंटे के बाद पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया। बैंक के शाखा प्रबंधक विजय आनंद ने बताया कि सुबह बैंक मे...