अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़,संवाददाता। मडराक थाना क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित तेल मील में मंगलवार को बुलंदशहर के बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थि्तियों में मौत हो गई। वह तेल मील में नौकरी करते थे। सीने में दर्द होने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी मोतीराम (59) मथुरा रोड स्थित तेल मील में नौकरी करते थे। परिवार में चार बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार मंगलवार की सुबह वह नल पर पानी लेने जा रहे थे। तभी अचानक उनके सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। आनन-फानन में साथी कर्मचारी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहंुचे,जहां चिकित्सकों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम में मौत का...