अलीगढ़, सितम्बर 22 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। अकराबाद के चांदपुर मिर्जा स्थित ईंट भट्टे पर विहार के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विहार निवासी उमेश (32) पुत्र नरेन्द्र ठेकेदार के साथ मिर्जा चांदपुर स्थित तीन साल से जोया ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। रात करीब नौ बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में भट्टा मालिक उसे मेडिकल कालेज लेकर पहंुचा,जहां चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फेंफड़े व लीवर में इंस्फेक्शन से होना बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...