कुशीनगर, अप्रैल 27 -- कुशीनगर। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महुअवा खुर्द गांव से एक 14 वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में एक सप्ताह पूर्व गायब हो गया है। शुक्रवार को बालक की मां की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। महुअवा खुर्द निवासी सुमन देवी ने पुलिस को दिये तहरीर में बताया है कि बेटा धीरज गोंड (14 वर्ष) गांव के एक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र है। पिछले रविवार को घर से गायब हो गया। देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा, गांव सहित आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के वहां काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। सुमन देवी ने पुत्र के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुये बेटे को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी मधुरिया ब्रह...